Ladli Behna Awas Yojana List 2025: लाडली बहना आवास योजना की लाभार्थी लिस्ट जारी

Ladli Behna Awas Yojana List 2025: मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए परिवारों के लिए लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत लाडली बहना योजना का लाभ ले रही महिलाएं आवेदन कर सकती है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा योग्य महिलाओं को आवास निर्माण हेतु 1,30,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता अंतरित की जाएगी। इस योजना का लक्ष्य राज्य की सभी जरूरतमंद परिवारों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति व जीवन स्तर में सुधार देखने को मिल सके।

Ladli Behna Awas Yojana List

जो महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन कर चुकी हैं वे लाडली बहना आवास योजना लिस्ट 2025 में अपना नाम चेक कर सकती है। इस लिस्ट में यदि महिलाओं को अपना नाम देखने को मिलता है तो इसका अर्थ है की योजना के तहत उनका आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको Ladli Behna Awas Yojana List कैसे चेक करें? इसकी पूरी जानकारी देंगे और साथ ही योजना से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी देंगे। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

लाडली बहना आवास योजना क्या है?

लाडली बहना योजना का लाभ ले रही महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना आवास योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाली महिलाओं को सरकार आवास निर्माण के लिए 1,30,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता का आवंटन करेगी। यह राशि महिलाओं को तीन किस्तों में दी जाएगी और यह किस्त सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे।

मध्य प्रदेश राज्य में निवास करने वाली ऐसी महिलाएं जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है और जो किराए के घर पर या झुग्गी-झोपड़ियों में निवास कर रही है और जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, वह लाडली बहना आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। जिन महिलाओं ने इस योजना में आवेदन कर दिया है वह अपना नाम लाडली बहना योजना की लाभार्थी लिस्ट में चेक कर सकती है।

लाडली बहना आवास योजना लाभार्थी सूची

लाडली बहना आवास योजना हेतु आवेदन कर चुकी महिलाएँ, जो जानना चाहती हैं कि उनका आवेदन योजना के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है या नहीं, वह इसके लिए अपना नाम ladli behna awas yojana new list में चेक कर सकती है। बता दें कि यह एक ऐसी सूची है जिसमें उन महिलाओं के नाम शामिल किए गए हैं जिन्हें इस योजना के तहत आवासीय लाभ प्रदान किया जाएगा। इस लिस्ट से महिलाएं लाभार्थियों की पहचान कर सकती हैं और सत्यापित कर सकती है कि आपको आवास मिलने वाला है या नहीं।

Free Silai Machine Yojana के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करे आवेदन

Ladli Behna Awas Yojana 2025 के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश राज्य की स्थाई निवासी महिलाओं को दिया जाएगा।
  • जिन महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया, वे इस योजना का लाभ ले सकती है।
  • जिन महिलाओं के पास खुद का पक्का मकान नहीं है और जो किराए के मकान में या झोपड़ियों में निवास करती हैं, वह इस योजना का लाभ ले सकती है।
  • इसके लिए महिला के परिवार की मासिक आय ₹12000 से कम होनी चाहिए।
  • आवेदिका महिला के पास ढाई एकड़ से अधिक सिंचित भूमि और 5 एकड़ से अधिक असिंचित भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदिका महिला के परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • घर में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।

Ladli Behna Awas Yojana List 2025 कैसे देखें?

जिन बहनों ने लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन कर दिया है, वे Ladli Behna Awas Yojana list में अपना नाम चेक कर लें ताकि सत्यापित हो जाए कि आपका नाम इस योजना की लाभार्थी सूची में आया है या नहीं। इसके लिए निचे दिए गए प्रक्रिया का अनुसरण करें –

  • Ladli Behna Awas List देखने के लिए सबसे पहले आप पीएम आवास की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • मुख्य पृष्ठ पर जाने के बाद दिए गए विकल्प “स्टेकहोल्डर” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने ड्रॉप डाउन मेन्‍यू खुलेगा, इसमें “IAY/PMAYG Beneficiary” के मौजूदा विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलकर आएगा, इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके “सबमिट” के बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी।
  • अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप दिए गए “Advance Search” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपना राज्य, जिला, ब्‍लॉक, पंचायत का चुनाव करें।
  • इसके बाद “Scheme” वाले अनुभाग में जाकर लाड़ली बहना आवास योजना का चुनाव करें।
  • इतना करने के बाद फाइनेंशियल ईयर का चुनाव करें और दिए गए सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इतना करते ही आपके सामने आपके एरिया की लाड़ली बहना आवास योजना सूची खुलकर आ जाएगी।

Note: इस लाभार्थी सूची में आप अपना सीरियल नंबर, बेनेफ़िशियरी आईडी, बेनेफ़िशियरी नाम, पति या पिता का नाम, बीपीएल नंबर, हाउस स्टेटस, अमाउंट रिलीज़ इत्यादि जानकारी का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment