Ladli Behna Yojana 21th Installment Date: लाडली बहना योजना की 21वीं किस्त कब आएगी

Ladli Behna Yojana 21th Installment Date: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना को चलाया जा रहा है जिसका नाम लाडली बहना योजना है। साल 2023 में शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक महिलाओं को 20 किस्तों का लाभ मिल चुका है।

Ladli Behna Yojana 21th Installment

हाल ही में 20 जनवरी को लगभग 1.26 करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत 20वीं किस्त के तहत 1250 रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है और अब महिलाएं जानना चाहती हैं कि लाडली बहना योजना 21वीं किस्त कब आएगी। इसलिए आगे इस आर्टिकल में हम आपको लाडली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी होने की तिथि से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।

Ladli Behna Yojana 2025

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओ के लिए लाडली बहना योजना का संचालन किया जा रहा है। इसमें सरकार 21 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है ताकि महिलाएं अपनी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए किसी और पर निर्भर ना रहें और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

वर्तमान में 1.26 करोड़ महिलाओं को सरकार इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है और इस योजना ने इन लाभार्थी महिलाओं के जीवन स्तर में बड़ा सुधार किया है। आपको बता दें कि अब तक लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 20 किस्तें पहुंचा दी गई हैं और अब जल्द ही महिलाओं को 21वीं किस्त की राशि भी मिलेगी।

लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

लाडली बहना योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आय का एक साधन प्रदान करना है। जिससे वे अपनी छोटी मोटी दैनिक जरूरत को पूरा कर सकें और आर्थिक स्तर में सुधार आए। महिलाएं किसी और पर बुनियादी जरूरतों के लिए निर्भर ना हो और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका मजबूत बने।

लाडली बहना आवास योजना की लाभार्थी लिस्ट जारी

लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त आ गई

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को 20 किस्तों का लाभ मिल चुका है। हालही में 12 जनवरी 2025 को 20वीं किस्त के तहत 1250 रुपए की धनराशि महिलाओं के बैंक खाते में अंतरित की गई है। हालांकि कुछ महिलाएं हैं जिन्हें 20वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया और इसका कारण यह है कि उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक पाई गई है। पात्रता के अनुसार 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है अतः जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है उन महिलाओं को लाडली बहना योजना लाभार्थी सूची से हटा दिया गया है।

Ladli Behna Yojana 21th Installment Date

सभी महिलाओं को 20वीं किस्त मिल चुका है और अब महिलाएं लाडली बहना योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रही है। बता दें कि हालही में 20वी किस्त महिलाओं को प्राप्त हुई है तो अब 21वीं किस्त की राशि फरवरी 2025 में ही जारी की जाएगी। सरकार हर महीने की 10 तारीख के आस पास इस योजना की किस्त बैंक खाते में ट्रासंफर करती है, इसलिए संभावना है की 21वीं किस्त की राशि 10 फरवरी 2025 तक जारी की जा सकती है।

Free Silai Machine Yojana के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करे आवेदन

लाडली बहना योजना के लिए पात्रता

  • केवल मध्यप्रदेश राज्य की महिलाओ को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इसके लिए महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • महिला के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से अधिक ना हो।
  • आवेदिका महिला के परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता ना हो।
  • आवेदन करने वाली महिलाओं के पास चार पहिया वाहन ना हो।
  • महिला को अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ ना मिल रहा हो।

लाडली बहना योजना की लिस्ट कैसे चेक करे?

लाडली बहना योजना की लिस्ट में समय-समय पर बदलाव किया जाता है इसलिए महिलाओं को भी समय-समय पर इस सूची की जांच कर लेनी चाहिए ताकि आप सत्यापित कर सकें कि इस सूची में आपका नाम है या नहीं। इसके चरण निम्नलिखित हैं –

  • सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज में दिए गए “लाभार्थी सूची/अंतिम सूची” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक पेज खुलकर आएगा, इसमें जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करें।
  • इसके बाद आपके सामने योजना की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

Ladli Behna Yojana 21th Installment स्टेटस कैसे चेक करें?

इस योजना के तहत 21वीं किस्त जारी होने के बाद आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके यह जान सकते है की आपके खाते में 21वीं किस्त आयी है या नहीं।

  • सबसे पहले आप लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब मुख्य पृष्ठ में दिए गए विकल्प “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” पर क्लिक करें।
  • फिर नया पेज खुलकर आएगा, इसमें आप अपना आवेदन क्रमांक या अपनी सदस्य समग्र आईडी दर्ज करके कैप्चा कोड को सबमिट करें।
  • फिर “ओटीपी भेजें” के विकल्प पर क्लिक करके ओटीपी सत्यापन करें।
  • इतना करने के बाद लाडली बहन योजना 21 वीं किस्त का पेमेंट स्टेटस आ जाएगा।
  • इस तरह 21वीं किस्त जारी होने के बाद आप इस प्रक्रिया के माध्यम से जांच कर सकते हैं कि इसकी राशि आपके बैंक खाते में आई है या नहीं।

 

Leave a Comment