LIC Bima Sakhi Yojana 2025: महिलाओं को सशक्त बनाने और उनका वित्तीय समावेशन करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा LIC जीवन बीमा कंपनी के साथ मिलकर एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है जिसका नाम एलआईसी बीमा सखी योजना है। यह योजना 18 से 70 वर्ष की 10वीं पास महिलाओं को बीमा सखी के रूप में कार्य कर आय अर्जित करने का खास अवसर प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को 3 साल का विशेष प्रशिक्षण और तीन वर्षों में लगभग 2 लाख रुपए का वजीफा प्रदान किया जाएगा जिसके बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में कार्य कर अपनी पहचान बना सकती हैं।

सरकार ने इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। अगर आप LIC Bima Sakhi Yojana के बारे में जानकर इसका लाभ लेना चाहती हैं तो इस लेख में योजना से संबधित पूरी जानकारी दी गई है। यहां हम आपको एलआईसी बीमा सखी योजना क्या है, इस योजना का उद्देश्य, इसके लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान आदि से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारियां देने वाले है। इसलिए हमारा आपसे निवेदन है की आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
LIC Bima Sakhi Yojana क्या है?
महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके वित्तीय समावेशन की कड़ी में केंद्र सरकार ने बीमा सखी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण, सैलरी और प्रशिक्षण के बाद रोजगार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिसंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत से महिलाओं के हित में इस योजना की शुरुआत करते हुए जानकारी दी कि यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से संचालित होने वाली खास योजना है। जिसमें ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में वित्तीय जागरुकता को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
LIC Bima Sakhi Yojana के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष की 10वीं पास महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में काम करके आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए महिलाओं को एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करना होगा। चयनित महिलाओं को इस योजना के तहत तीन वर्षों तक वजीफा और विशेष प्रशिक्षण मिलेगा जिसके बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर पाएंगी। वहीं महिलाओं को एलआईसी में विकास अधिकारी बनने का भी मौका मिल सकता है जिससे उनकी नई पहचान स्थापित होगी। इसके साथ ही प्रशिक्षित बीमा सखियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे जिसके माध्यम से महिलाएं आसानी से रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनेंगी।
LIC Bima Sakhi Yojana का उद्देश्य क्या है?
एलआईसी बीमा सखी योजना को शुरू करने का उद्देश्य महिलाओं के लिए नए रोजगार के अवसर विकसित करना है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और उनके सशक्तिकरण को बल मिल। बताते चलें कि इस योजना के अन्तर्गत महिलाओं को बीमा से जुड़े काम के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे वे एलआईसी कंपनी में विकास अधिकारी तक बन सकती हैं। यह योजना 18 से 70 साल की उम्र की महिलाओं को लक्षित करते हुए शुरू की गई है जिसके लिए कम से कम 10 वीं कक्षा पास करना जरूरी है।
महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1500 रूपये, ऐसे करे आवेदन
एलआईसी बीमा सखी योजना के लाभ क्या हैं?
- बीमा सखी योजना के तहत योग्य महिलाओं को बीमा कार्य क्षेत्र में विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।
- ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को वजीफा दिया जाता है जो 7 हजार से 21 हजार तक हो सकता है।
- इस ट्रेनिंग के बाद महिलाएं बीमा सखी यानि एलआईसी एजेंट के रूप में कार्य कर आय प्राप्त कर सकती हैं।
- इससे महिलाओं के लिए रोजगार के मौके विकसित होंगे और उनके वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा।
- महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
- वहीं ग्रेजुएट महिलाओं को LIC एजेंट से लेकर डेवलपमेंट ऑफिसर बनने तक का मौका प्राप्त होगा।
- चयनित महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे जिससे एलआईसी कंपनी में रोजगार प्राप्त करना आसान हो जाएगा।
किसान आईडी कार्ड कैसे बनाएं, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए पात्रता
- पीएम बीमा सखी योजना का लाभ महिलाएं ले सकेंगी।
- इसके लिए महिला कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए।
- महिला की उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
LIC Bima Sakhi Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि।
Free Silai Machine Yojana के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करे आवेदन
LIC Bima Sakhi Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब मुख्य पृष्ठ पर दिए गए विकल्प “बीमा सखी योजना” पर क्लिक करना है।
- आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आएगा, इसमें व्यक्तिगत व अन्य जानकारियां सही से दर्ज करनी है।
- अब इस फॉर्म को सही से भरकर जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर लेना है।
- अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर दस्तावेजों की प्रतिलिपि सहित नजदीकी एलआईसी कार्यालय में जमा कर आना है।
बीमा सखी का वेतनमान
बीमा सखी योजना के तहत बीमा सखियों को पहले साल में 7 हजार रुपये दिए जाएंगे लेकिन दूसरे साल में यह राशि 6000 रुपये कर दी जाएगी और तीसरे साल में 5000 रुपए दिए जाएंगे। इस तरह महिलाओं को तीन सालों में कुल 2 लाख रुपए का वजीफा मिलेगा।
जानकारी के लिए बताते चलें कि जो महिलाएं बीमा सखियों के रूप में कार्य करेंगी उन्हें कंपनी द्वारा दिया गया टारगेट पूरा करना होगा जिसके बाद उन्हें कमिशन मिलेगा। इस योजना के तहत पहले चरण में में 35 हजार महिलाओं और दूसरे चरण में 50 हजार महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।